8 अप्रैल। जय किसान आंदोलन ने पिछले दिनों दो दिन का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर उत्तर प्रदेश में आयोजित किया। मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा स्थित राजेश पायलट युवा विकास केन्द्र में 4 और 5 अप्रैल को हुए इस शिविर में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, बंगाल, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे कई राज्यों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
शिविर को संबोधित करते हुए जय किसान आंदोलन के संस्थापक योगेन्द्र यादव ने कहा कि तीन कारपोरेट हितैषी कृषि कानूनों के खिलाफ चले किसान आंदोलन से देश भर में किसानों का आत्मविश्वास और आत्मसम्मान जागा है और किसानों की आगे की लड़ाई में यह काम आएगा। तीनों कृषि कानून तो किसानों की एकता और जज्बे के कारण वापस हो गये लेकिन स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करवाने और सभी किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी की लड़ाई अभी बाकी है।
उक्त शिविर को डॉ आनंद कुमार, स्वराज इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रिस्टीना सामी, जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविक साहा, प्रो अजीत झा, ओड़िशा के किसान नेता लिंगराज प्रधान, जय किसान आंदोलन के उप्र अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार आदि ने भी प्रशिक्षक के तौर पर संबोधित किया।
शिविर के आयोजन और संचालन में ओपी चौहान, संदीप गुर्जर, हिमांशु गुर्जर, अर्चना श्रीवास्तव, मनीष भारती, कर्नल जयवीर सिंह, अशोक पंवार आदि कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।