यूनेस्को की रिपोर्ट : दुनिया में 13.2 करोड़ बच्चे स्कूल की पहुँच से दूर

0

13 अप्रैल। प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में पढ़ने की उम्र वाले करीब 13 करोड़ 20 लाख बच्चे स्कूल की पहुँच से दूर हैं और वे पढ़ने नहीं जा रहे हैं। यह दावा यूनेस्को की हालिया ग्लोबल एजुकेशन रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पढ़ाई के मामले में भी बेटियाँ, बेटों से काफी बेहतर और आगे हैं। ‘लीव नो चाइल्ड बिहाइंड : ग्लोबल रिपोर्ट ऑन बॉयज डिसेन्गेजमेंट फ्रॉम एजुकेशन’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में लड़कों में गिरते शिक्षा के स्तर को लेकर चिंता जताई गयी है।

संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 130 देशों में लड़कियों की तुलना में लड़कों के प्राथमिक कक्षाओं में दोबारा पढ़ने की संभावना अधिक है। अर्थात लड़कियों के मुकाबले लड़कों के कक्षाओं को रिपीट करने की ज्यादा आशंका रहती है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि शारीरिक तौर पर भी लड़कियों के मुकाबले लड़कों को परेशान किए जाने का खतरा अधिक होता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 57 देशों के आँकड़ों के अनुसार, पढ़ने की क्षमता के मामले में 10 साल की उम्र तक के लड़के, लड़कियों की तुलना में काफी पीछे हैं। माध्यमिक स्तर पर भी किशोर लड़के, लड़कियों से पीछे हैं। सामान्य धारणा से उलट, कई देशों में लड़कों के आगे की कक्षाओं में नहीं पढ़ पाने और अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाने का खतरा अधिक है।

इस समय 13.20 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई छोड़नेवाले बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

Leave a Comment