उप्र में अंतरधार्मिक विवाह के मामले में हिंदुत्ववादी भीड़ ने मुस्लिम शख्स के घर को आग लगायी

0

17 अप्रैल। यूपी पुलिस का कहना है कि कुछ दक्षिणपंथी समूहों के सदस्यों ने आगरा के रूनाकाटा इलाके में एक मुस्लिम व्यक्ति के घर में आग लगा दी, जिस पर एक हिंदू लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि लड़की ने एक वीडियो जारी कर कहा है, कि वह स्वेच्छा से उसके साथ गयी थी।

पुलिस के अनुसार घटना 22 वर्षीय एक लड़की के कथित अपहरण से जुड़ी है, जो 11 अप्रैल को लापता हो गयी थी। उसके परिवार के सदस्यों ने बाद में आगरा के सिकंदरा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत के आधार पर जिम मालिक साजिद (26) पर भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण, अपहरण या एक महिला को शादी के लिए मजबूर करने के लिए प्रेरित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि लड़की को बाद में 13 अप्रैल को दिल्ली में खोजा गया, जबकि साजिद का कोई पता नहीं चला।

बाद में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में लड़की को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया कि वह एक बालिग है, और अपनी मर्जी से साजिद के साथ गयी थी। क्लिप देखनेवाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (आगरा) सुधीर कुमार सिंह ने कहा, “लड़की ने वीडियो रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा है, कि वह एक एडल्ट है और अपनी मर्जी से साजिद के साथ गयी थी।”

हालांकि दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्य साजिद की गिरफ्तारी की माँग करते रहे। शुक्रवार की सुबह रूणकटा मोहल्ले में साजिद के दो घरों पर भीड़ ने हमला कर दिया। आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा, ”दोनों घरों में ताला लगा हुआ है और परिवार के सदस्य 11 अप्रैल से लापता हैं, जब साजिद पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।”

पुलिस का कहना है, कि यह हमला ‘धर्म जागरण समन्वय संघ’ नामक एक संगठन के सदस्यों ने किया। इस बीच युवक साजिद और लड़की के आर्य समाज मंदिर में शादी करने की फोटो और मैरिज सर्टिफिकेट भी सामने आया है।

इस घटना के सिलसिले में पुलिस चौकी प्रभारी को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है। वहीं स्थानीय थाना प्रभारी के विरुद्ध जाँच का आदेश दिया गया है। पुलिस ने कहा कि आगरा के रुनक्ता इलाके में भीड़ ने उस मकान को फूँक दिया जिसमें जिम मालिक साजिद रहता था। इस मकान से सटे मकान को भी जला दिया गया। आगजनी के आरोप में 20 नामजद व 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एसएसपी ने कहा, “मौके पर पाए गए नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।”

पुलिस का कहना है कि लड़की 22 साल की है लेकिन अब भी स्कूल में है। रुनक्ता बाजार में दुकानें भी बंद रहीं और व्यापारियों ने भी साजिद की गिरफ्तारी की माँग की है। जिम मालिक के घर पर हुए हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रही यह लड़की सोमवार को लापता हो गयी थी। लड़की के परिवार के सदस्यों ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उनकी शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत मामला भी दर्ज किया गया। इस धारा का संबंध किसी लड़की के साथ यौन संबंध बनाने या शादी करने के मकसद से उसका अपहरण करने से है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment