झारखंड में पंचायत चुनाव का बहिष्कार; ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

0
  • 29 अप्रैल। झारखंड पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच लोग ‘पानी नही तो वोट नही’ और ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ की आवाज बुलंद कर रहे हैं। धनबाद जिले की गोमों की खरियो पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गाँव के नीचे टोला के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह जलसंकट को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।

जानकारी के अनुसार मामला सुकलिया हंसराज गाँव का है, जहाँ के ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।’रोड नही तो वोट नही’ के नारे के साथ मतदान करने से इनकार किया है। ग्रामीणों की माँग है, कि जताखेड़ा तक तीन किलोमीटर की सड़क न बनने से वह नाराज हैं। इस रोड की हालत बेहद जर्जर है। जो राहगीरों की परेशानी का कारण है।

जानकारी के अनुसार, हर गाँव में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान बहुत ही गर्म है। ऐसे में इस गाँव में चुनाव का बहिष्कार होने से चुनाव को लेकर कोई सरगर्मी नही रहेगी। मामले में नागर धाकड़ समाज के जिला अध्यक्ष गब्बर पटेल ने कहा, कि गाँव में सड़क की दुर्दशा को लेकर सभी ग्रामीण दुखी हैं। सभी ने रात में बैठक कर सर्वसम्मति से चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है।

ग्रामीणों ने कहा, कि मुखिया से शिकायत करने के बाबजूद जलमीनार नही बनायी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया, कि जलमीनार मरम्मत की राशि की निकासी भी हो चुकी है। फिर भी जलमीनार की मरम्मत नही करायी जा रही है। ग्रामीणों ने बाल्टी, डेगची आदि बर्तन के साथ शुक्रवार की सुबह जलमीनार के सामने ‘पानी नही तो वोट नहीं’ का भी नारा लगाते हुए विरोध जताया। इधर मुखिया ने भरोसा दिया है, कि जल्द जलमीनार को चालू करा दिया जाएगा। लोगों को पानी मिलने लगेगा।

Leave a Comment