वाराणसी भी पहुंचा ‘घर-घर में गांधी’ अभियान

0

2 मई। नेशनल मूवमेंट फ्रंट के अभिभावक सुज्ञान मोदी के नेतृत्व में चल रहे नोटबुक्स वितरण के महाभियान “घर घर में गांधी” की वाराणसी में सोमवार को शुरुआत हुई। इस अभियान के तीसरे चरण में मुख्य रूप से वाराणसी जिले के चार गाँवों में बच्चों को नोटबुक्स एवं पेन वितरित की गयीं।

एनएमएफ के प्रतिबद्ध सदस्य एवं एनएमएसएफ के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र यादव ने इस कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। नोटबुक्स एवं पेन वितरण कार्यक्रम के दौरान सहयोगी की भूमिका में राजेन्द्र यादव (पप्पू भैया), सुभाष यादव, योगेंद्र ,कोमल, दयाराम, नागेंद्र, महेंद्र कुमार, एवं बाबूलाल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। सभी साथियों के सहयोग से नोटबुक्स वितरण के अभियान का तीसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विदित रहे कि बच्चों में वितरित की जा रही इन नोटबुक्स का उत्पादन श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर द्वारा किया जा रहा है और आगे यह अभियान भारत के अन्य स्थानों तक भी पहुंचेगा।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment