युवाओं से एक अपील

0

17 जून। भारतीय सेना में अग्निवीर योजना पर देश के युवा असहमत हैं और वे आंदोलित हो गए हैं। यदि आप सरकार की नीतियों से असहमत हैं तो उन नीतियों का अहिंसक और शांतिपूर्ण विरोध लोकतंत्र को और मजबूत करता है। लेकिन पिछले तीन दिनों से पूरे देश में एवं अपने राज्य बिहार में जिस तरह से युवा सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान कर रहे हैं, जगह जगह तोड़फोड़ कर रहे हैं, आगजनी कर रहे हैं एवं उग्र तथा हिंसात्मक प्रदर्शन कर रहे हैं, यह कहीं से भी लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ नहीं है। यदि आपकी मांग जायज है तो आप शांतिपूर्ण तरीके से, अहिंसा के रास्ते से डट कर इस योजना का विरोध करें। आज नहीं कल, सरकार को आपके सामने झुकना होगा। लेकिन जो आप कर रहे हैं वह ना सिर्फ समाज और देश के लिए नुकसानदायी है वरन आपके जीवन और भविष्य को भी गर्त में ले जाएगा। कल को सरकार आप लोगों को चिह्नित कर के दंड देगी एवं आप अंधकार में जीवन जीने को विवश होंगे। अतः हम लोग आपसे विनम्र अपील कर रहे हैं कि आप सभी युवा शांति का मार्ग अपनाएं, अहिंसात्मक रास्ते पर चलें। यदि आप अग्निवीर योजना से असहमत हैं तो आप नीतिगत विरोध करिए और यदि आपका रास्ता गांधी का रास्ता होगा, जेपी का रास्ता होगा तो सार्वजनिक जीवन से सरोकार रखने वाले तमाम शिक्षाविद् और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनता भी आपके साथ होंगे।

अपीलकर्ता –

गगन गौरव (पटना)
डॉ सुमन लाल (पटना)
डॉ योगेन्द्र (भागलपुर)
प्रो. आनंद
आशुतोष (कोलकाता)
रामशरण (भागलपुर)
उदय (भागलपुर)
डॉ मनोज मीता ( भागलपुर)
रमेश पकंज ( मुजफ्फरपुर)
ओमप्रकाश ( समस्तीपुर)
पुरूषोत्तम (पटना)
मंथन( जमशेदपुर)
श्रीनिवास ( रांची)
श्रीकिशोर दास ( उड़ीसा)
अरविंद अंजुम ( जमशेदपुर)
जगत (जमशेदपुर)
रुस्तम (जमशेदपुर)
भाषाण मानमी (जमशेदपुर )
शशांक शेखर ( सराईकेला )
मणिमाला (दिल्ली)
रजिया पटेल (पुणे)
मनोज भारतीय (बोकारो)
मनोज कुमार (धनबाद)
एमजेड खान (रांची)
जेब अख्तर (रांची)
विजय गोरैया (मुजफ्फरपुर)
राजकुमार (बेतिया)
दिनेश प्रियमन (उन्नाव, उप्र)
जयंत (मुंबई)
प्रभाकर (पटना)
सुखचन्द्र झा ( जमशेदपुर)
सुशील कुमार ( आरा )
ज्ञानेन्द्र कुमार ( पुसद )
सतीश कुन्दन ( गिरिडीह )
रामधीरज ( इलाहाबाद )
शुभमूर्ति ( रोसड़ा )
विनोद कुमार ( राँची )
महेन्द्र ( फुलपुर,इलाहाबाद )
राजकुमार दिघड़े ( वाशिम )
पूनम ( गुड़गाँव )
विभूति विक्रम ( इलाहाबाद )
पूनम ( पटना )
अरुण ( मिर्जापुर )
दिनेश प्रियमन ( उन्नाव )
फरहान रहमान ( राँची )
अलोका कुजुर ( राँची )
महेन्द्र तारनेकर ( नागपुर )
किरण कुमारी ( राँची ) कुंजबिहारी ( भुसावल )
सवाई सिंह (जयपुर)
अशोक वर्मा (रांची)
वाईएन झा (रांची)

Leave a Comment