बोकारो में नियोजित किये जाने की मांग को लेकर विस्थापित युवकों ने किया उग्र प्रदर्शन

0

14 जुलाई। बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा विस्थापित युवकों ने उग्र प्रदर्शन किया है। बता दें, कि विस्थापित युवकों को प्रशिक्षण देने के बाद भी नियोजन नहीं देने पर बेरोजगार युवक लगातार आंदोलन कर रहे है। बुधवार को विस्थापित अपरेंटिस संघ के सदस्यों ने बोकारो स्टील के मुख्य प्रशासनिक भवन का घेराव किया। इस दौरान बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोका, लेकिन प्रदर्शनकारी इतने उग्र थे कि सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार को जाम करते हुए धरने पर बैठ गये। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन पर वादाखिलाफी करने के आरोप लगाया। साथ ही प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें, कि बोकारो स्टील प्रबंधन के द्वारा विस्थापित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य अप्रेंटिस की ट्रेनिंग करायी गयी थी। इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवकों को नियोजन में प्राथमिकता देते हुए नियोजन देने की बात कही थी। वर्ष 2020 से प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवा नियोजन की आस लगाये हुए हैं लेकिन अब तक प्रबंधन ने इन युवाओं को नियोजित नहीं किया है। आंदोलनरत युवा को प्रबंधन की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। आज विस्थापित बेरोजगार युवकों की आयु सीमा 45 वर्ष करने और नियोजन में प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवकों को नियोजन देने की माँग को लेकर घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम किया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने कहा, कि अगर प्रबंधन अपनी हठधर्मिता छोड़ते हुए नियोजन देने का काम नहीं करता है तो फिर से एक बार अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की जाएगी। इस बीच सुरक्षाकर्मियों एवं आंदोलनकारियों में नोकझोंक भी हुई।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment