जमशेदपुर में कान्वाई चालकों की माँग को लेकर टाटा मोटर्स कंपनी गेट पर एक दिवसीय धरना

0

14 जुलाई। झारखंड मजदूर यूनियन ने टाटा मोटर्स के कान्वाई चालकों की माँग को लेकर सोमवार को टाटा मोटर्स कंपनी गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। यूनियन के नेताओं ने कंपनी प्रबंधन से जल्द से कान्वाई चालकों को उनके अधिकार देने की माँग की। उल्लेखनीय है कि वर्षों से कान्वाई चालक समय-समय पर अपनी माँग को लेकर आंदोलन करते रहे हैं। लेकिन आज तक इनके आंदोलन पर टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया।

सोमवार को झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के नेतृत्व में एक बार फिर कंपनी के 975 कान्वाई चलाकों के हितों को लेकर धरना दिया गया। यूनियन का कहना है, कि कान्वाई चालकों को केवल रोजाना 350 रुपए मजदूरी दी जाती है, जो बहुत कम है। उनकी माँग है कि चालकों को महीने में 40 से 50 हजार रुपए वेतन और सभी मेडिकल, पीएफ, ईएसआई की सुविधा मिलनी चाहिए। टाटा मोटर्स प्रबंधन को इस संबंध में जल्द से जल्द ठोस निर्णय लेना चाहिए। अन्यथा आंदोलन तेज होगा।

(‘मेहनतकश’ से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment