उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन

0

12 सितंबर। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे। जहाँ उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के शोषण, चीनी मिलों द्वारा गन्ने का भुगतान न किये जाने तथा कुछ खनन अधिकारियों द्वारा किसानों के घर में मिट्टी डालने की बात सहित अन्य मुद्दों को डीएम साहब से अवगत कराया। वहाँ उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए डीएम से किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बात की।

साथ ही काफी समय से लंबित चल रही समस्याओं का जल्द समाधान कराने की माँग की। समाधान नहीं हो पाने के कारण किसानों के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। भाकियू के नेताओं ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह ने बताया, कि जनपद में किसानों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment