14 सितंबर। पंजाब के संगरूर में दलित खेतिहर मजदूरों के तीन दिवसीय प्रदर्शन के आखिरी दिन कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। जमीन प्राप्ति संघर्ष कमिटी (ZPSC) के साथ मिल कर दलित खेतिहर मजदूरों व अन्य मजदूर संगठनों ने अपनी माँगों का एक सामूहिक ज्ञापन वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को सौंपा। प्रदर्शनकारियों के कड़े रुख को देखते हुए आज सुबह 10:00 बजे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 7 ग्रामीण और खेतिहर मजदूर संगठनों के संयुक्त मोर्चे को चंडीगढ़ में अपने कार्यालय में बैठक के लिए बुलाया।
खेतिहर मजदूर संगठनों ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। आधिकारिक घोषणा न होने के कारण आगामी 3 अक्टूबर को पटियाला-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया है। पंजाब खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण सिंह सेववाला ने वर्कर्स यूनिटी को बताया, कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गयी है। अब आगामी 3 अक्टूबर को पटियाला-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया, कि खेतिहर मजदूरों और मजदूर संगठनों को यह आश्वासन दिया गया था, आगामी 29 सितंबर को पंजाब भवन में एक बैठक निर्धारित की जाए। लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। जिसके बाद सभी मजदूर संगठनों ने 3 अक्टूबर को पटियाला-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विशाल प्रदर्शन कर खेतिहर मजदूरों का माँग पत्र सौंपा जाएगा।
(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)