इंदौर में संयुक्त किसान मोर्चा ने किया सांसद कार्यालय पर प्रदर्शन

0

15 सितंबर। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसानों ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उन्हें ज्ञापन देकर मांग की कि प्याज और लहसुन के उचित दाम दिलाने के लिए उन्होंने 4 माह पूर्व जो निर्यात खोलने का आश्वासन दिया था उसे तत्काल लागू करवाएं। भावांतर के बकाया का भुगतान और फरार व्यापारी के 186 किसानों का बकाया का भुगतान मंडी निधि से कराने तथा अधिग्रहण में उपजाऊ भूमि नहीं लिए जाने सहित अन्य मांगे की गई है।

13 सितंबर को सुबह इंदौर जिले के कई गांवों के किसान ओल्ड पलासिया स्थित सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय पर एकत्रित हुए और गणेश शंकर विद्यार्थी प्रतिमा से कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जुलूस प्रदर्शन का नेतृत्व रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, प्रमोद नामदेव, सोनू शर्मा आदि ने किया। दिए गए ज्ञापन पर गौर करते हुए सांसद ने किसानों के बीच आकर आश्वस्त किया कि वे उनकी सभी समस्याओं से अवगत हैं और इस संबंध में वे मुख्यमंत्री को आज ही पत्र भी लिखेंगे और चर्चा भी करेंगे। भावांतर राशि के भुगतान नहीं होने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह मुझे आज ही आपके द्वारा जानकारी मिली है और यदि ऐसा है तो वह भी शीघ्र भुगतान कराया जाएगा, साथ ही आपने निर्यात खोलने के संबंध में कहा कि इस संबंध में भी केंद्रीय मंत्रियों और मध्य प्रदेश सरकार से चर्चा करेंगे। भूमि अधिग्रहण के बारे में सांसद का कहना था कि बगैर किसानों की स्वीकृति के पूरे जिले में कोई भूमि अधिग्रहण नहीं होगा।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र पटेल, लाखन सिंह डाबी, संदीप जाधव, चंदन सिंह बड़वाया, विकास परमार, अंकित पवार, कैलाश डूडी, जयपाल सिंह, सोनू यादव, मुकेश चौधरी, अरविंद राठौड़, कैलाश यादव, मोहम्मद अली सिद्दीकी, सुभाष राठौर, संदीप सिसोदिया, रोहित राठौर, श्रीराम सिसोदिया, लीलाधर डाबी, विकास सिसोदिया, गोकुल सिसोदिया, संदीप सिसोदिया, सहित इंदौर, देपालपुर, सांवेर महू तहसील के चालीस-पचास गांवों से बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।

Leave a Comment