7 अक्टूबर। ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने का ‘फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे'(FANPSR) का संघर्ष लगातार जारी है। एफएएनपीएसआर के सदस्यों ने पिछले कई महीनों से एनपीएस और रेलवे में किये जा रहे निजीकरण के विरोध में देशव्यापी अभियान चलाया हुआ है। अलग-अलग राज्यों में एनपीएस और निजीकरण के विरोध में बैठकें की जा रही हैं। एफएएनपीएसआर ने ‘एलाइंस नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम'(NMOPS) के अपने जबलपुर कन्वेंशन में निर्णय लिया था, कि रेलवे के विभिन्न जोनल, डिवीजन, ब्रांच स्तर पर लगातार एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ पैम्फलेट, पर्चा, पोस्टर, ऑडियो, वीडियो के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाते हुए जन कन्वेंशनों का आयोजन किया जाएगा। आगामी 8 अक्टूबर 2022 को पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, 16 अक्टूबर 2022 को पश्चिम मध्य रेलवे, कटनी, मध्यप्रदेश, और 13 नवम्बर 2022 को उत्तरी रेलवे, लखनऊ में पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली सम्बन्धी कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले एफएएनपीएसआर के सदस्यों द्वारा 4 जुलाई से लेकर 28 सितंबर तक वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर, ईस्ट सेंट्रल रेलवे पटना, नार्थ सेंट्रल रेलवे आगरा सहित विभिन्न रेल मंडलों में जन कन्वेक्शन का आयोजन किया गया था। ‘नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे’ के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ. कमल उसरी का कहना है, कि आज जब रेलवे कर्मचारियों के साथ एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ आम जनमानस की गोलबंदी बढ़ रही है तब सरकार कुछ संस्थाओं द्वारा फर्जी आँकड़े प्रस्तुत कर निजीकरण व एनपीएस को सही बताने की निरर्थक कोशिश कर रही है। विदित हो, कि 1 जनवरी 2004 से रेलवे सहित सरकारी सेवाओं में पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर दिया गया है, और इसकी जगह शेयर मार्केट आधारित नेशनल पेंशन स्कीम को लागू कर दिया गया है।