मस्जिद में घुसकर हमला, नमाज अदा कर रहे लोगों की पिटाई और तोड़फोड़

0

14 अक्टूबर। देश में पिछले कई दिनों से अलग-अलग हिस्से में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम का है। आरोप है, कि गुरुग्राम के भोड़कलां के रहनेवाले कुछ लोगों ने बुधवार शाम मस्जिद को घेर लिया। इसके बाद मस्जिद पर हमला कर दिया। नमाजियों के साथ मारपीट करते हुए मस्जिद में तोड़फोड़ की। नमाजियों को जान से मारने की धमकी देते हुए मस्जिद में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए।

इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मस्जिद में तोड़फोड़ करने और वहाँ के लोगों पर हमला करने के आरोप में कम से कम एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में कहा गया, कि कथित घटना बुधवार शाम गुरुग्राम के भोरा कलां इलाके में हुई। प्राथमिकी के अनुसार इलाके के कुछ लोगों ने एक स्थानीय मस्जिद में तोड़फोड़ की और लोगों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना को अंजाम देने के बाद वे मस्जिद का गेट बंद फरार हो गए।

गुरुग्राम के बिलासपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले सूबेदार नजर मोहम्मद ने घटना के बारे में बताया, कि भोरा कलां में सिर्फ चार मुस्लिम परिवार रहते हैं। बुधवार को जब वह और अन्य लोग मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे तो कुछ लोगों ने अंदर घुसकर उन पर हमला कर दिया। मोहम्मद ने यह भी दावा किया, कि बदमाशों ने उन्हें क्षेत्र छोड़कर चले जाने को कहा।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए, 323, 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों राजेश चौहान, अनिल भदौरिया और संजय व्यास की पहचान की है। पुलिस का कहना है, कि जाँच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

ऐसा लगता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का का खेल अभी से शुरू कर चुकी है। इसी कड़ी में बीजेपी शासित राज्यों में जानबूझकर दोनों समुदाय के बीच किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवाद खड़े किए जा रहे हैं। चाहे फिर ज्ञानवापी या मथुरा की मस्जिद का मामला हो, या मदरसे का सर्वे हो या खुली जगह पर नमाज पढ़ने का हो या हिजाब का मामला हो।

Leave a Comment