भरतपुर में दो मुस्लिम युवकों को गाड़ी में जिंदा जलाया, बजरंग दल पर आरोप

0

16 फरवरी। राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के 2 युवकों का अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है, कि जुनैद और नासिर का बुधवार को गोपालगढ़ थाना इलाके के पीरूका गाँव से कुछ लोगों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया था। इसके बाद उन्हें हरियाणा ले जाकर जिंदा जलाने की खबर आई। परिजनों का आरोप है कि बजरंग दल वालों ने उन्हें अगवा किया था। जिसके बाद जिंदा जला दिया। बुरी तरह जली गाड़ी के भीतर दोनों शव कंकाल बन चुके थे। उनकी सिर्फ हडि्डयां ही बची थीं।

हालांकि अभी तक हरियाणा पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। मृतक के चचेरे भाई इस्माइल ने ईटीवी भारत के न्यूज के हवाले से बताया, कि जुनैद और नासिर के साथ कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट की, और घायल हालत में जबरदस्ती बोलेरो में डालकर ले गए। जब मैंने जुनैद और नासिर को फोन किया, तो दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ आए। इस्माइल ने आरोप लगाया है कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता थे। इनमें हरियाणा निवासी अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला आदि शामिल थे। घटना की सूचना पाकर हरियाणा पुलिस भी मौके पर पहुँची। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment