समाजवादी समागम की पहल पर आज की राजनीति में समाजवादियों की भूमिका पर हुआ संवाद

0

14 अक्टूबर। समाजवादी समागम ने डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि (12 अक्टूबर) के दिन नई दिल्ली में जंतर मंतर स्थित सरदार पटेल लाइब्रेरी में एक संवाद का आयोजन किया जिसका विषय था – आज की राजनीति में समाजवादियों की भूमिका। डॉ आनंद कुमार की अध्यक्षता में हुई इस चर्चा में शुरुआती वक्तव्य श्री विजय प्रताप ने दिया। सभी का यह मानना था कि गैरकांग्रेसवाद कोई सिद्धांत नहीं था बल्कि एक समय विशेष में डॉ राममनोहर लोहिया द्वारा अपनाई गई रणनीति थी। वह दौर कांग्रेस के वर्चस्व का था उस रणनीति का मकसद कांग्रेस के वर्चस्व को तोड़ना और सत्ता के बेहद केंद्रीकरण और दुरुपयोग को रोकना था। गैरकांग्रेसवाद की तरह आज गैरभाजपावाद की रणनीति की जरूरत है।

मुख्य वक्ता के अलावा श्री रमाशंकर सिंह, डॉ अजित झा, प्रो राजकुमार जैन, श्रीमती मंजू मोहन, श्री महेन्द्र शर्मा, डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह, श्री अरुण श्रीवास्तव, डॉ अनिल मिश्र आदि ने भी अपनी बात रखी। चर्चा बहुत ही सकारात्मक रही। सबने 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाने की जरूरत जताई और कहा कि इसपर एक ठोस कार्यक्रम तैयार किया जाए। जल्दी ही एक विशेष बैठक बुलाकर अंतिम संभावित कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। संवाद का संचालन डॉ अनिल ठाकुर ने किया।

Leave a Comment