हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी

0

14 अक्टूबर। हरियाणा के सफाईकर्मी अपनी माँगें पूरी ना होने से राज्य सरकार से खासे नाराज हैं। सफाईकर्मी अपनी माँगों को लेकर लंबे समय से सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं, पर इस बार वोट की चोट करने का बड़ा ऐलान करते हुए आंदोलन की घोषणा की है। इसके तहत दो दिवसीय क्रमिक अनशन का ऐलान, फिर दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। 20 अक्तूबर तक माँगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है।

इसी क्रम में नगर परिषद कार्यालय के समक्ष नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को दूसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखी तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सफाईकर्मियों ने चेतावनी दी, कि यदि 20 अक्टूबर तक माँगें नहीं मानी गयीं, तो आदमपुर उपचुनाव से भाजपा सरकार को हरियाणा से विदा करने के लिए आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

Leave a Comment