21 अक्टूबर। मंदुरी हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विस्तारीकरण के नाम पर गरीब मजदूरों की जमीन अधिग्रहण करने के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के साथ अन्य किसान संगठनों का बीते सात दिनों से धरना लगातार जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा ने पूर्वी उ.प्र.के सभी किसान संगठनों से 22 अक्टूबर को आजमगढ़ आने का आह्वान भी किया है।
धरना स्थल मौजूद वक्ताओं ने मीडिया के हवाले से बताया, कि बड़े पूंजीपतियों के लिए सरकार जनता की जमीन छीनने की साजिश कर रही है। प्रदेश में पहले मुसलमानों के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया, अब किसानों के खिलाफ चलाया जाने लगा है। आजमगढ़ में ही बंजर, परती, जीएस जमीनों पर बसे गरीबों को बेदखल करने का नोटिस आ चुका है।