कृष्णा देवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
स्मृतिशेष कृष्णा देवी

28 अक्टूबर। पूर्व सांसद और समाजवादी नेता पंडित रामकिशन की पत्नी 96 वर्षीय कृष्णादेवी का शुक्रवार शाम भरतपुर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके पुत्र अनिल शर्मा ने बताया कि आजादी की लड़ाई में कृष्णा देवी ने भी पति पंडित रामकिशन की तरह पाकिस्तान वाले इलाकों और दिल्ली में प्रभात फेरियां निकालीं थीं। इस साल 29 अप्रैल को ही उन्होंने शादी के 75 साल पूरे किए थे। उनके 4 पुत्र, 2 बेटियां और पौत्र एवं पौत्रियों से भरा-पूरा परिवार है।

पंडित रामकिशन के मुताबिक जब वे आपातकाल के दौरान जेल में थे, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी ने कृष्णा देवी से पति की रिहाई के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया था। लेकिन, उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि स्वतंत्रता सेनानी जेल से छूटने की भीख नहीं मांगते। वे अपने बड़े भाई रुद्रदत्त शास्त्री के साथ पाकिस्तान में पढ़ी थीं। शास्त्री भी स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हें आजादी के आंदोलन के दौरान देश निकाला देकर हरिद्वार से पंजाब भेज दिया गया था। उनका परिवार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भी निकट था। कृष्णा देवी के पिता विष्णुदत्त शास्त्री धर्मगुरु थे। कन्याभ्रूण हत्या के विरोध में उन्हें एक बार समाज का कोप भी झेलना पड़ा था।

Leave a Comment