31अक्टूबर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने मथुरा जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में सरकार पर किसान विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर आंदोलन के अल्टीमेटम के साथ ज्ञापन सौंपा। यूनियन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा, कि मौजूदा दौर में कृषि प्रदेश की विकास की धुरी साबित हुई है। यह किसी भी कृषि प्रधान प्रदेश के लिए गर्व की बात होती है, लेकिन मौजूदा समय में खेती किसान के लिए घाटे का सौदा साबित होती जा रही है।
प्रमुख माँगें
1) किसानों की धान, बाजरा और सरसों की फसल से हुए नुकसान की भरपाई की जाए।
2) जनपद स्तर पर दूसरे मंगलवार को सिंचाई बंधु तीसरे बुधवार को किसान दिवस को पुनः चालू कराया जाए।
3) किसानों को पराली जलाने से रोके जाने पर सरकार पराली कंपोस्ट की उचित व्यवस्था करे।
4) आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए कंटीले तारों पर लगी रोक को हटाया जाए।
5) ट्रैक्टर-ट्राली पर लगाए गए 10,000 जुर्माना व कार्रवाई के आदेश को तत्काल रूप से निरस्त किया जाए और किसान हित में फैसला लिया जाए।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.