आजमगढ़ में हवाई अड्डे के विरोध में किसानों का अनवरत धरना

0

9 नवम्बर। “हम मर जाएंगे, लेकिन अपनी जमीन नहीं देंगे”, इन जैसे तमाम नारों के साथ आजमगढ़ में हवाई अड्डा के विरोध में 27 दिनों से अनवरत धरना प्रदर्शन चल रहा है। यहाँ हवाई अड्डे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर चलते जनता आक्रोशित है। किसानों के अनुसार, सरकार उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण कर रही है, इसलिए जमीन को किसान किसी भी कीमत पर हवाई अड्डे के लिए देना नहीं चाहते हैं। “ये कैसा विकास है, जनता बड़ी हताश है’’ जैसे नारों के साथ प्रदर्शनकारी अपने रोष का इजहार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि उनकी नींद उड़ चुकी है, और शायद ही कोई भोजन कर रहा है। लोगों ने कहा, हमारे लिए विनाश है। हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे क्योंकि यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई है।

असल में वर्तमान में खराब पड़े आजमगढ़ हवाईअड्डे के विस्तार के लिए प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के खिलाफ मंदुरी और आसपास के गाँवों के लोगों में गुस्सा और असंतोष साफ नजर आ रहा है। जिन लोगों को अपनी जमीन और घर के नुकसान की आशंका है, वे पिछले 26 दिनों से बड़ी संख्या में गाँवों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।विदित हो, कि इसी साल जुलाई में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के स्वामित्व वाले पाँच हवाई अड्डों के उन्नयन और विस्तार के लिए 30 वर्षों की अवधि के लिए एक संचालन और प्रबंधन समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। ये पाँच हवाई अड्डे अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुइरपुर और श्रावस्ती हैं।

Leave a Comment