13 नवम्बर। नेशनल ट्रेड यूनियन इनिशिएटिव (एनटीयूआई) ने असम मजूरी श्रमिक यूनियन (एएमएसयू) के कछार जिला सचिव धरित्री शर्मा को गुवाहाटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की कड़ी निंदा की है, और उन्हें बिना शर्त रिहा किये जाने की माँग की है। गुवाहाटी पुलिस ने धरित्री शर्मा को माओवादी संगठन से कथित संबंध का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया है। एनटीयूआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, कि इसी तरह से इसी साल मई में धरित्री शर्मा को बिना किसी सबूत और कानूनी प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए हिरासत में लिया गया था।
एनटीयूआई के महासचिव गौतम मोदी ने कहा है कि शर्मा के साथ एएमएसयू के अन्य पदाधिकारियों का भी पुलिस द्वारा बीते एक वर्ष से उत्पीड़न किया जा रहा है, और उन्हें गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही थी। यह मजदूर नेताओं को धमकाने का तरीका है, ताकि वे संघर्ष छोड़ दें। एनटीयूआई का कहना है, कि एएमएसयू द्वारा डोलू चाय बागान में योजनाबद्ध तरीके से 9 नवंबर को विरोध प्रदर्शन और 10 नवंबर को डोलू चाय बागान में काम पूर्ण रूप से बंद करने के आह्वान के बाद यह गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने करीब 2000 चाय बागान मजदूरों को बागान से जबरदस्ती हटाया और चाय की झाड़ियों को जबरदस्ती बुलडोजर से उखाड़ दिया।
(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)