आजमगढ़ के खिरिया में होगी किसान-मजदूर पंचायत

0

9 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में खिरिया बाग के किसानों ने आगामी 11 दिसंबर को छात्र-युवा किसान-मजदूर पंचायत का ऐलान किया है। खिरिया बाग के आंदोलनकारियों का कहना है कि 11 दिसंबर को संघर्ष के दो महीने पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर छात्र-युवा किसान-मजदूर पंचायत का आयोजन होगा। साथ ही ग्रामीण खिरिया बाग से पदयात्रा करेंगे।

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर 2022 से मंदुरी एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए किये जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध में सात गाँवों के ग्रामीणों का आंदोलन चल रहा है। यह आंदोलन जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा द्वारा चलाया जा रहा है। प्रदर्शन के 57वें दिन जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ताओं ने मीडिया के हवाले से बताया कि खिरिया बाग किसान-मजदूर आंदोलन पूर्वांचल में संघर्ष का इतिहास बना रहा है।

उनका आरोप है कि राज्य सरकार हमें थकाना चाहती है, लेकिन हमने तय कर लिया है कि जमीन नहीं देंगे और आजमगढ़ को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कोई जरूरत नहीं। एयरपोर्ट से विकास होता तो इतने साल से किसानों की जमीन पर बने एयरपोर्ट से विकास हो गया होता, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों की माँग है कि वहाँ किसान मंडी बनाई जाए।

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सभा को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने मंदुरी एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की। मंदुरी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना का 2018 में शिलान्यास भी कर दिया गया। इस योजना के तहत सरकार कुल 670 एकड़ जमीन लेना चाहती है। सर्वे और जमीन नपाई का काम सरकार दो चरणों में करेगी। पहले चरण में 360 एकड़ जमीन का सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है और दूसरे चरण में 310 एकड़ जमीन के का सर्वे होना बाकी है।

(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)

Leave a Comment