राजस्थान के करौली में दूषित पानी पीने से 12 साल के बच्चे की मौत, 125 बीमार, 17 की हालत गंभीर

0

9 दिसंबर। राजस्थान के करौली में कथित रूप से दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोगों की तबीयत खराब हो गई है। यह मामला करौली की हिंडौन सिटी का है, जहाँ नलों से आ रहे दूषित पानी को पीने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए हैं। वहीं 17 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। इस मामले में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। वहीं करौली के जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह अस्पताल पहुँचे और जाँच के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंडौन सिटी के कई मोहल्ले दुब्बे पाड़ा, चौबे पाड़ा, पाठक पाड़ा, काना हनुमान पाड़ा, गुलशन कॉलोनी और जाट की सराय सहित बाईपास की कई कॉलोनियों में जल विभाग की पानी की टंकी से पानी सप्लाई किया जाता है। जलदाय विभाग द्वारा पानी की जो सप्लाई की जा रही है उस पानी को पीने से लोग बीमार हो रहे है। लोगों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों को उलटी-दस्त होने की शिकायत जलदाय विभाग को की गई। लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। करौली जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता ने मीडिया के हवाले से बताया कि पुरानी आबादी क्षेत्र में मेडिकल टीम भेजकर उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही कई स्थानों से पानी के नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे गए हैं।

Leave a Comment