विरोधियों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने तथा जेल भेजने की निंदा, गिरफ्तार नेताओं की रिहाई की मांग

0

इंदौर। इंदौर के समाजवादी वामपंथी जन संगठनों और ट्रेड यूनियनों ने भाजपा सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने, बोलने की आजादी पर रोक लगाने और दमनकारी कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे लोकतंत्र और संविधान विरोधी कार्य करने से अपने शासन प्रशासन के अफसरों को रोकें।

गांधी लोहिया विचार मंच के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल, अखिल भारतीय शांति एकजुटता संगठन के प्रदेश सचिव अरविंद पोरवाल, समाजवादी समागम के रामस्वरूप मंत्री, हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम सूर्यवंशी,  एटक के महासचिव रुद्रपाल यादव आदि ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि आदिवासियों की जमीन मुंबई दिल्ली कारिडोर के लिए छीने जाने के खिलाफ आंदोलनरत डॉक्टर राय सहित जयस के एक दर्जन नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान के अधूरे वीडियो को आधार बनाकर मुकदमा दर्ज करने और जेल में डालने आदि सहित ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जो लोकतंत्र और संवैधानिक मर्यादाओं के खिलाफ हैं।

Leave a Comment