25 दिसंबर। दया, कृपा, शांति और सद्भाव का प्रतीक क्रिसमस सारी दुनिया में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। भारत में भी तरह-तरह के आयोजन किये जाते हैं। इसी बीच देश में सांप्रदायिक नफरत का एक भद्दा चेहरा भी सामने आ गया। गुजरात के वड़ोदरा में कुछ लोगों ने सांताक्लॉज बने व्यक्ति को पकड़कर पीट दिया। विदित हो, कि शहर में मकरपुर की एक कॉलोनी में एक सांताक्लॉज बच्चों को चॉकलेट बांट रहा था। उस दौरान एक झुंड ने सांता क्लॉज को पकड़कर पीट दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने अपने बयान में कहा, कि सांताक्लॉज के वेश में एक शख्स एक कॉलोनी में चॉकलेट बांट रहा था, और उस कालोनी में स्थानीय ईसाई लोगों से मुलाकात करने गया था।
ईसाई समुदाय के लोगों ने इस घटना के बाद क्रिसमस में जुलूस निकालने के लिए पुलिस से सुरक्षा माँगी है। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने का वादा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में कुल चार लोग घायल हो गये हैं। भीड़ ने सांता क्लॉज को उसका ड्रेस उतारने के लिए मजबूर किया। ईसाई समुदाय के लोगों का आरोप है, कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने उन्हें धमकी दी है, कि ये हमारा इलाका है, यहाँ ये सब नहीं चलेगा। मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है। घायल सांताक्लॉज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।