मप्र में शिक्षक भर्ती की विसंगतियां दूर कर सभी रिक्त पदों को भरने की मांग

0

11 जून। बेरोजगारी पर युवाओं को लामबंद करने में लगातार सक्रिय संगठन ‘युवा हल्ला बोल’ के संस्थापक अनुपम ने मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती के मामले पर सरकार को घेरा है। अनुपम ने प्रदेश की शिवराज सरकार से मांग किया है कि शिक्षक भर्ती की विसंगतियों को दूर कर सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए।

अनुपम ने बताया कि मध्यप्रदेश में लगभग 10 वर्षों के बाद हो रही शिक्षक भर्ती में सिर्फ 30,594 शिक्षकों की स्थायी भर्ती प्रक्रिया चल रही है, इसमें भी मात्र एक या दो विषयों को ही प्राथमिकता दी गई है। जबकि वर्तमान समय में प्रदेश में 91,000 शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

अनुपम ने माध्यमिक शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति की विसंगतियां उजागर करते हुए बताया कि संशोधन के लिए पात्र अभ्यर्थियों द्वारा कई बार आवेदन/ज्ञापन शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को सौंपे जा चुके हैं परंतु अभी तक ना ही विज्ञप्ति में संशोधन हुआ और ना ही रिक्त पदों में वृद्धि हुई है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने पद वृद्धि के साथ ही समस्त रिक्त पदों पर स्थायी भर्ती की मांग की है। अनुपम ने कहा कि यह मांग वाजिब है और युवा हल्ला बोल इसका पुरजोर समर्थन करता है। अगर शिवराज सरकार ने यह मांग नहीं मानी, तो उसे युवाओं के रोष का सामना करना पड़ेगा।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment