30 दिसंबर। पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर घर नल योजना लागू की गयी है। इसके अंतर्गत देश के जिन इलाको में पानी नहीं मिलता है, वहाँ के प्रत्येक घर तक पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जाना है। देश में संचालित इस योजना को जल जीवन मिशन के नाम से भी जाना जाता है। ग्रामीण इलाको में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने योग्य जल उपलब्ध करवाना है। फिर भी छत्तीसगढ़ के कई ग्रामीण इलाकों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
विदित हो कि सरगुजा जिले में स्थित अंबिकापुर के लखनपुर नगर पंचायत के घुटरा पारा में लोग बहुत समय से पानी की कमी का संकट झेल रहे हैं। अब ग्रामीणों ने सड़क पर बर्तन रखकर शुद्ध पेयजल की माँग की है। लोगों ने कई बार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन हर बार आश्वासन मिलने के बाद भी अब तक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया है। 200 से अधिक परिवार के लोगों के बीच मात्र एक ही हैंडपंप है, उसमें से भी दूषित पानी निकल रहा है। अब ग्रामीण तालाब पर निर्भर हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शुद्ध पेयजल की माँग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।