विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ दिल्ली में दस्तक

0

विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के मजदूरों का आंदोलन दिल्ली में दस्तक कर चुका है। स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ मजदूरों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया।

हालांकि इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के लिए मुश्किलें खड़ी की। पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित मजदूरों ने विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के निजीकरण के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की।

मजदूर विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के लिए खदानों के आवंटन की मांग कर रहे हैं। ट्रेड यूनियनों की मांग है कि स्टील प्लांट के कर्ज को इक्विटी में बदला जाए। यूनियनों ने बताया कि वे जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण धरना देंगे।

गौरतलब है कि विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (वीएसपी) के सैकड़ों कर्मचारी और ट्रेड यूनियन नेता प्लांट के निजीकरण के केंद्र के कदम के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।

ट्रेड यूनियनों ने ‘चलो पार्लियामेंट’ के बैनर तले सोमवार और मंगलवार को निर्धारित दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

इसी के तहत पिछले दो दिनों से श्रमिक ट्रेन और फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे हैं। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए करीब 800 कर्मचारी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

कर्मचारियों को जंतर मंतर पर सोमवार को ही विरोध प्रदर्शन की अनुमति मिली है वहीं मजदूरों ने मंगलवार को आंध्रप्रदेश भवन में धरना देने की योजना बनाई थी।

(workersunity.com और द हंस इंडिया से साभार )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here