मंदिर में काम करने पर सवर्णों ने की दलित की पिटाई

0

3 जनवरी। “जाति है, कि जाती नहीं।” उक्त कड़वी हकीकत आए दिन समाचारपत्रों, सोशल मीडिया की सुर्खियाँ बनी रहती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का है, जहाँ मंदिर में काम कर रहे दलित व्यक्ति को सवर्णों ने जातिसूचक गालियाँ दीं, और पीटकर उसका बुरा हाल कर दिया। मामला औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र का है, जहाँ नगर के एक मोहल्ला निवासी दलित व्यक्ति नरेश कटरा मनेपुर के शिव मंदिर में काम कर रहा था तभी गाँव के छुट्टू पांडेय, प्रीति पांडेय, बलराम पांडेय और पुनीत पांडेय ने मंदिर में घुसकर दलित नरेश को जातिसूचक गालियाँ दीं और पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, चारों ने नरेश को धमकाया, कि वह गाँव छोड़कर चला जाए।

पीड़ित नरेश ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि चारों लगातार उसे परेशान कर रहे हैं, और गाँव छोड़ने के लिए उसपर दबाव बना रहे हैं। सवर्णों की धमकियों से परिवार परेशान हो चुका है। इसलिए पीड़ित नरेश ने अपने घर पर “यह मकान बिकाऊ है” लिख लिया है। जैसे ही मकान बिकेगा दलित परिवार गाँव छोड़कर चला जाएगा। वहीं इस मामले पर औरैया पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि थाना फफूंद में मामला दर्ज कर लिया गया है, और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए गए हैं।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment