पेपर मिलों ने भंडूरा के ग्रामीणों का जीना किया दूभर

0

7 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित भंडूरा गाँव के आसपास लगे पेपर मिलों ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है। पेपर मिल की चिमनी से निकलने वाली छाई लोगों की आंखों में जहर की तरह घुल रही है, और पेपर मिल से निकलने वाने केमिकल युक्त पानी से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने एक बड़ा आंदोलन कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी, जिला महासचिव हसीर , दीपक तोमर, इरशाद अली, शमशाद अहमद, जमशेद प्रधान, बालिस्टर प्रधान, इंतजार मलिक, चौधरी जय पाल, हरपाल सिंह, चौधरी ईश्वर सिंह, इरशाद मलिक, शहजाद मलिक, मोहम्मद आलमगीर, इरशाद, मोहम्मद सत्तार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment