14 जनवरी। दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक मुस्लिम व्यापारी आसिम हुसैन की कथित हिंदुत्ववादियों ने बेरहमी से पिटाई की। इतना ही नहीं, नंगा करके बेल्ट से पीटा, दाढ़ी खींची, तथा जबरन जय श्रीराम के नारे भी लगवाने की कोशिश की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीड़ित आसिम हुसैन ने मीडिया के हवाले से बताया, कि ट्रेन की जनरल बोगी में हापुड़ से चढ़े 8 से 10 लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।
पीड़ित ने आगे बताया कि वे लोग मेरी दाढ़ी देखकर मुझसे मारपीट करने लगे, जय श्रीराम के नारे लगाने को कहा। नारे नहीं लगाने पर उनके कपड़े उतरवाए और फिर बेल्ट से पिटाई भी की। पीड़ित ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में उसे बेरहमी से लगातार पीटा गया। मुरादाबाद आउटर पर ट्रेन धीमी हुई तो एक यात्री ने आरोपियों से बचाकर नीचे धक्का देकर उतार दिया। वहीं एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने मीडिया के जरिये बताया, कि ट्रेन में मारपीट की घटना के संबंध में थाना जीआरपी मुरादाबाद पर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया है, उक्त घटना की जाँच के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों व अग्रिम कार्यवाही के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे को निर्देश दे दिये गए हैं।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















