खिरिया बाग आंदोलन के 100 दिन पूरे

0

21 जनवरी। मंदुरी हवाई अड्डा विस्तारीकरण के विरोध में आजमगढ़ के खिरिया बाग में चल रहे आंदोलन को बीते शुक्रवार को 100 दिन पूरे हो गए। आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर खिरिया बाग से किसानों, मजदूरों ने हसनपुर, लक्षेहरा, श्रीकांतपुर, गढ़हन, जिगिना करमनपुर में जुलूस निकाला। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य डॉ आशीष मित्तल ने मीडिया के हवाले से बताया, कि जनता की ताकत के सामने सरकार को हर हाल में झुकना ही होगा। उन्होंने आगे कहा, कि शासन-प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून का उल्लंघन किया जा रहा है।

आंदोलनकारी किसानों ने कहा कि आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक कि मंदुरी एयरपोर्ट का मास्टर प्लान रद्द नहीं हो जाता और हमारी सारी माँगें पूरी नहीं हो जातीं। आंदोलनकारी किसानों ने मीडिया के जरिये बताया कि विगत पंद्रह सालों से मंदुरी हवाई अड्डा के लिए अधिगृहित की गयी जमीन पर अभी तक एक भी विमान उड़ान नहीं भर सका है। ग्रामीणों को रोजी-रोजगार, जीवकोपार्जन का कोई साधन उपलब्ध नहीं हुआ। आजमगढ़ जैसे पूर्वांचल के जिलों से नौजवान रोजी-रोटी की तलाश में ट्रेनों में ठुंसकर मुम्बई, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, चेन्नई के शहरों में जाने के लिए मजबूर होते हैं। आवश्यकता तो यह है कि रेलों की यातायात क्षमता बढ़ाई जाय और बड़े पैमाने पर उद्योग-धंधे लगाये जाएँ और खुदरा व्यवसाय को बढ़ाया जाए।

Leave a Comment