22 जनवरी। देश में अन्नदाता एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। विदित हो, कि इस बार ये आंदोलन न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाले कानून की माँग को लेकर किया जा रहा है, और इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य से होने जा रही है जहाँ पर किसान 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालकर शुरुआत करेंगे। रैली निकालने वाले किसानों का कहना है, कि एमएसपी की माँग दिल्ली धरने की प्रमुख माँग थी। इसके लिए केंद्र सरकार ने आश्वासन भी दिया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कदम नहीं उठाया है। जिसके चलते एक बार फिर से किसान आंदोलन करने की तैयारी में है।
अग्निबाण की रिपोर्ट के मुताबिक, नवा रायपुर के किसानों की योजना NRDA क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली निकालने की है। यह रैली कयाबांधा से 26 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रस्तावित है। किसानों की ये तिरंगा ट्रैक्टर रैली संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हो रही है। इस रैली में प्रदेश के कई किसान संगठन शामिल हो रहे हैं। आगामी रैली को ध्यान में रखते हुए किसानों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि अब किसानों को कर्जमाफी का झुनझना नहीं चाहिए। इस बार की रैली का उद्देश्य है, कि पूरी तरह किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलनी चाहिए। आगे बोलते हुए किसानों ने कहा कि यह सिर्फ तभी संभव हो पाएगा, जब किसानों को धान, गेहूँ, सब्जी, दूध, फल आदि का न्यूनतम समर्थन मूल्य बारह महीने मिले तथा समर्थन मूल्य, उत्पादन लागत से डेढ़ गुना अधिक रहे।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.