26 जनवरी। उत्तर प्रदेश की डबल इंजन वाली बीजेपी की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं का ढिंढोरा पीटते नहीं थकती। सरकार अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में इलाज की सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं दिलाने पर जोर दे रही है, लेकिन कुछ मामले स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल देते हैं। ताजा मामला रायबरेली जिले का है। जहाँ दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक नाबालिग बेटी पिता की तबीयत खराब होने पर खुद ही रिक्शा पर लिटाकर चलाते हुए अस्पताल जा रही है।
इंडिया-1 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रायबरेली जिले के बछरावां कस्बे के सुंदर नगर निवासी 12 वर्षीय अंजू के पिता माल ढोने वाले साइकिल रिक्शा से घर का सारा खर्च उठाते हैं। अंजू का कोई भाई नहीं है, अंजू की दो बहनें हैं। पिता की हालत किसी कारण से ज्यादा गंभीर हो गई थी। पिता की हालात खराब देखकर बेटी ने मां की मदद से घर के बाहर खड़े साइकिल रिक्शे पर लिटाया, और 3 किलोमीटर सीएचसी बछरावां के लिए चल दी। जिसके बाद किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















