आज पलवल से शुरू होगी नफरत छोड़ो संविधान बचाओ पदयात्रा

0

25 जनवरी। ‘नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ’ अभियान के तहत पहले चरण में नफरत, साम्प्रदायिकता, दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर हमलों, बढ़ती आर्थिक असमानता, सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण और प्राकृतिक संसाधनों की लूट, बढ़ती गरीबी और भुखमरी, इलेक्टोरल बॉन्ड आदि के खिलाफ देश भर में 300 पदयात्राएं निकाली गईं। दूसरे चरण में आज गणतंत्र दिवस मनाकर पलवल(हरियाणा) से 30 जनवरी जंतर-मंतर(दिल्ली) तक होने वाली पदयात्रा पलवल (हरियाणा) में जाट धर्मशाला से सुबह 9 बजे से शुरू होगी।

सुबह 10 बजे पलवल रेलवे स्टेशन पर गांधीजी की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 11 बजे संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पलवल में आयोजित ट्रैक्टर रैली में सहभागिता की जाएगी। दोपहर 1:30 बजे पलवल बस स्टेशन पर आमसभा के पश्चात दोपहर 3 बजे पदयात्रा आगे बढ़ेगी। दोपहर 3:30 बजे अल्लाहपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा, शाम 4:15 बजे बाघोला में नुक्कड़ सभा के बाद शाम 5:30 बजे पृथला में बड़े मंदिर में आमसभा होगी। रात्रि 8:00 बजे पंचायत वाटिका में भोजन और विश्राम होगा।

27 जनवरी को सुबह 9 बजे बालिका इंटर कॉलेज में संवाद होगा। पदयात्रा की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी। 11 बजे सिकरी में सभा के बाद दोपहर 12 बजे कैल में नुक्कड़ सभा तथा दोपहर 1 बजे झाड़सेथली में सभा के पश्चात दोपहर भोजन होगा। दोपहर 3:30 बजे वल्लभगढ़ में सभा, शाम 6 बजे बाटा चौक पर नुक्कड़ सभा के पश्चात रात 8 बजे वसंत वाटिका में रात्रि भोजन और विश्राम होगा। 28 जनवरी को सुबह 10 बजे पदयात्रा की शुरुआत होगी। दोपहर 12 बजे फ्रिक इंडिया फैक्ट्री के सामने सभा और भोजन होगा। दोपहर 3 बजे गोलचक्कर सूरजकुंड पर नुक्कड़ सभा होगी। शाम 5 बजे खोरी गांव चर्च में रात्रि भोजन और विश्राम होगा।

29 जनवरी को सुबह 10 बजे यात्रा की शुरुआत होगी तथा स्थानीय साथियों के साथ रैलियां होगी। शाम 6 बजे गौतमपुरी बस्ती, बदरपुर बॉर्डर में सभा होगी। रात्रि 9 बजे दिल्ली के अंबेडकर भवन में भोजन और रात्रि विश्राम होगा। 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक गांधीजी के 75 वें शहादत दिवस पर जंतर-मंतर पर देशभर के जन संगठनों और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की एक संकल्प सभा होगी। संकल्प सभा के साथ पदयात्रा का समापन होगा।

संकल्प सभा को 30 जनवरी, सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच जन आंदोलनों के नेता सामाजिक कार्यकर्ता प्रो.आनंद कुमार, मेधा पाटकर, किसान नेता राकेश टिकैत, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.सईदा हमीद, प्रशांत भूषण, प्रफुल्ल सामंतरा, अरुण श्रीवास्तव, फिरोज मीठीबोरवाला, एड.आराधना भार्गव, शबनम हाशमी, डॉ सुनीलम, अंजलि भारद्वाज, पूनम कौशिक, पूनम पंडित, फैस़ल खान, गुड्डी संबोधित करेंगे।

दोपहर 1 बजे से ढाई बजे के बीच सीपीआईएमएल के महामंत्री दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व जेडीयू सांसद केसी त्यागी, जेडीयू सांसद अनिल हेगड़े, ‘आप’ सांसद संजय सिंह, सांसद दानिश अली, असम से राइजोर दल के अध्यक्ष एवं विधायक अखिल गोगोई, बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक एवं कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम, टीएमसी एवं डीएमके के नेता संबोधित करेंगे।

Leave a Comment