29 जनवरी। घटना हरियाणा के मेवात जिले की है, जहाँ बजरंग दल की कथित गोरक्षक इकाई ने गो तस्करी के आरोप में मुस्लिम युवक वारिस और उसके साथियों को बेरहमी से पीटा। वारिस की मौत हो गई, दो अन्य घायल हैं। पुलिस ने मौत की वजह गाड़ी से टकराना बताया है, जबकि परिजनों का कहना है कि पुलिस बजरंग दल के लोगों को बचाने के लिए हत्या को दुर्घटना बता रही है। परिजनों का आरोप है कि वारिस का एक वीडियो लिंचिंग से पहले बनाया गया था, जिसमें उसको बेरहमी से पीटा गया था। जिससे उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारिस की मौत के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था। एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए कार्यकर्ताओं में से एक ने कहा कि पुलिस का यह कहना है, कि वारिस की मौत एक दुर्घटना में हुई, जोकि सरासर झूठ है। सोशल मीडिया के जरिये वायरल वीडियो में यह स्पष्ट रूप से दिखाया गया है, कि कैसे वारिस और उसके साथ के दो अन्य लोगों से धमकी भरे अंदाज में उनका नाम और गाँव पूछा जा रहा है। यह बेहद परेशान करने वाला है। हम प्रशासन से उनकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की माँग करते हैं।