उप्र के मिर्जापुर में आदिवासियों का प्रदर्शन, लगाए उत्पीड़न के आरोप

0

1 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की मरिहान तहसील की राजापुर ग्राम पंचायत के ढेकवाह गाँव के सघन वन क्षेत्रों में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में आदिवासी इकट्ठा हुए और स्वाधीनता, स्वतंत्रता और अधिकारों के नारों के साथ रैली निकाली। आदिवासियों ने वनाधिकार कानून को लागू करने के साथ ही, उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों को वापस लेने की माँग की। झरीनगरी नाले के किनारे पथरीली चट्टानों से मार्च करते हुए, प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाने, मजदूरी बढ़ाकर प्रतिदिन 600 रुपये करने के साथ ही साल भर में कम से कम 200 दिन काम दिए जाने की भी माँग की।

कथित तौर से स्थानीय पुलिस पर अवैध तरीकों से आदिवासियों को वनभूमि से दूर रखने के आरोप लगाते हुए आदिवासियों ने कहा कि वन अधिकारी उन्हें अपनी भूमि को जोतने से रोक रहे हैं। जब वे इन कृत्यों का विरोध करते हैं, और अपना दावा ठोंकते हैं, तो उन्हें झूठे मामलों में फंसाने और गिरफ्तारी की धमकी दी जाती है। हालांकि धार्मिक बाबा जय गुरुदेव ने लगभग 650 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और करीब चार महीने पहले उन्हें नोटिस दिए जाने के बावजूद कुछ नहीं हुआ।डराना-धमकाना, बेदखली के नोटिस और फर्जी मामले केवल गरीब आदिवासियों के लिए हैं, लेकिन इन भू-माफियाओं पर लागू नहीं होते हैं।

(‘न्यूज क्लिक’ से साभार)

Leave a Comment