5 फरवरी। आईएमटी मानेसर में स्थित प्रोटेरिअल(हिताची) इंडिया लिमिडेट कंपनी के ठेका मजदूरों ने निकाले गए अपने साथियों की कार्यबहाली की माँग को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रोटेरिअल(हिताची) ठेका मजदूर यूनियन ने बीते शुक्रवार को मानेसर में मारुति गेट नंबर-4 से ताऊ देवीलाल पार्क तक मार्च कर अपनी माँगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा। विदित हो कि कंपनी बीते 7 महीने में लगभग 25 ठेका मजदूरों को बिना किसी ठोस कारण के काम से निकाल चुकी है। ठेका मजदूर यूनियन की माँग है कि सभी मजदूरों को तत्काल कार्यबहाल किया जाना चाहिए।
यूनियन द्वारा जारी विज्ञप्ति से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी में पिछले 5 -6 सालों से काम कर रहे मजदूरों को स्थायी रोजगार नहीं दिया जा रहा है। प्रोटेरिअल(हिताची) ठेका मजदूर यूनियन ने मीडिया के हवाले से बताया कि सभी ठेका मजदूर बीते दो साल से स्थायी रोजगार और समान काम पर समान वेतन की माँग कर रहे हैं। इसे लेकर मजदूरों ने पहले भी कई बार प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी की है, लेकिन प्रबंधन मजदूरों के प्रति तानाशाही का रवैया अपनाता रहा है। लगातार प्रदर्शनों के बाद भी प्रबंधन मजदूरों की माँगों को मानने को राजी नहीं है।
(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)