10 मार्च। हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक 2,857.78 लाख रुपये का नुकसान राज्य के हमीरपुर जिले में हुआ है। क्षेत्रीय अधिकारियों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि राज्य में अपर्याप्त बारिश की वजह से 4,01,853 हेक्टेयर भूमि में से 85,538.20 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल खराब हो गयी। राज्य के पाँच जिलों- बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला और सिरमौर – में रबी की फसलों को लगभग 33 फीसद तक नुकसान हुआ है।
राज्य कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने ‘न्यूज क्लिक’ के हवाले से बताया कि किन्नौर, लाहौल और स्पीति के जनजातीय क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के बारह में से करीब दस जिलों में फसल का अब तक कुल 9,462 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि बारिश की कमी के कारण गेहूं, जौ और मटर की फसल ज्यादा प्रभावित हुई है। वहीं जिन क्षेत्रों में किसान सिंचाई के लिए पूरी तरह से बारिश पर निर्भर रहते हैं, वे इलाके सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने फसलों को पूरी तरह से खराब होने से बचाने के लिए किसानों को कृषि विशेषज्ञों से सलाह लेने सुझाव दिया।