24 मार्च. शहीद ए आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि और समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती के मौके पर “वामपंथी समाजवादी आंदोलन की दशा और दिशा” पर इंदौर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. पूर्व सांसद कल्याण जेन, वरिष्ठ पत्रकार तथा विचारक हरनाम सिंह, चुन्नीलाल वाधवानी, अरविंद पोरवाल, रुद्रपाल यादव, प्रमोद नामदेव, विजय दलाल, विवेक मेहता, ओमप्रकाश खटके, सारिका श्रीवास्तव सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया तथा आभार ज्ञापन माना शफी शेख ने। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वामपंथी समाजवादी आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता शरीक हुए। गोष्ठी में सभी साथियों की सहमति से विचार अभियान, इंदौर का गठन करने का तथा वैचारिक मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार गोष्ठी और व्याख्यानमाला आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ।
23 मार्च से ही स्वाधीनता सेनानी और क्रांतिकारी आंदोलन के नेता हेमु कालानी की भी जन्मशताब्दी शुरू हो रही है। साथ ही, 23 मार्च को क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह पाश की भी जयंती थी। गोष्ठी में इन दोनों महान विभूतियों को भी शिद्दत से याद किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।