उत्तराखंड में सवर्णों ने दलित छात्राओं को मंदिर जाने से रोका

0

26 मार्च। देश में दलितों के साथ भेदभाव व अत्याचार थमने का होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उत्तराखंड का है, जहाँ प्रसिद्ध त्योहार फूलदेई के दौरान कुछ सवर्णों ने दलित छात्राओं को शिव मंदिर में जाने से रोक दिया। ‘हिंदुस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में कुछ सवर्ण युवकों ने कुछ दलित नाबालिग छात्राओं को मालौज गाँव के शिव मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया।

वहीं इस घटना के मद्देनजर छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने गाँव के दो सवर्ण युवकों किशोर सिंह और सोबन सिंह पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ भी कर रही है। रानीखेत के सीओ ने मीडिया के हवाले से बताया कि जिले की शांति व्यवस्था को किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Comment