क‍िसान बेहाल मगर फसल बीमा कंपन‍ियां हो रहीं मालामाल

0

8 अप्रैल। बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से देशभर में खड़ी फसलें तबाह हो गई हैं, इससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है। फसलों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कहने को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है, लेकिन यह योजना किसानों का भला करने के बजाय बीमा कंपनियों को मालामाल कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पैनल में शामिल 13 निजी बीमा कंपनियों में से 10 फर्मों ने अपने आकर्षक बिजनेस मॉडल के जरिये वर्ष 2016-17 से वर्ष 2020-21 के बीच दोगुनी कमाई की। ‘दैनिक भास्कर’ द्वारा साझा किये गए आँकड़ों के मुताबिक, फसल बीमा योजना से निजी कंपनियों ने 24,350 करोड़ रुपये कमाए।

जबकि वहीं पाँच में से दो सरकारी स्वामित्व वाली फर्मों ने करीब 3,344 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है। निजी कंपनियों में सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस जनरल(4731 करोड़ रुपये) को हुआ। एचडीएफसी एग्रो, इफको टोकियो, बजाज एलायंस और भारती एक्सा आदि कंपनियों ने भी जमकर मुनाफा कमाया। विदित हो कि बीमा कंपनियां पहले राज्य सरकार के अंशदान जमा नहीं करवाने का बहाना बनाकर किसानों को बीमा दावे का भुगतान नहीं दे रही थीं। अब राज्य सरकार ने अपने हिस्से का अंशदान जमा करवा दिया, तो केंद्र के अंशदान आने तक इंतजार की बात कह रही हैं।

Leave a Comment