इंदौर में बगैर हम्माली के ही वसूली जा रही है हम्माली

0

8 अप्रैल। इंदौर की चोइथराम मंडी सहित सभी मंडियों में हम्मालों द्वारा किसानों के माल की उतराई चढ़ाई नहीं करने के बावजूद उनसे हम्माली काटी जा रही है, जबकि किसान अपना माल लेकर आता है और खुद ही गाड़ी में से खाली भी करता है तब भी उनसे हम्माली वसूली जा रही है। मंडी समिति के कर्मचारी हम्मालों की इस लूट में सहयोगी बने हुए हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रामस्वरूप मंत्री, और बबलू जाधव ने बताया कि इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी, सहित आलू प्याज मंडी और छावनी एवं लक्ष्मी नगर अनाज मंडी में पहले तो मनमाने तरीके से हम्माली दर बढ़ा दी गई और बाद में अब बगैर हम्माल के सहयोग किए ही हम्माली  की राशि किसानों के बिल में से काटी जा रही है जो सरासर लूट की श्रेणी में आता है। हम्माली की इस लूट में मंडी समिति के कर्मचारी भी सहयोगी बने हुए हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा ने हम्माली के नाम पर किसानों से जबरिया वसूली पर रोक लगाने तथा हम्माली की काटी गई राशि किसानों को वापस दिए जाने की भी मांग की है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment