छत्तीसगढ़ में रोजगार की माँग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज

0

10 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते रविवार को बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर एक ओर जहाँ हाथों में हजारों बेरोजगार युवा तख्तियां लिये रोजगार की माँग को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे, वहीं पुलिस बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करती नजर आ रही थी। विदित हो कि ‘छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ’ के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेशभर के युवा शामिल थे, जो बेरोजगारी भत्ते के बजाय राज्य सरकार से रोजगार की माँग कर रहे थे। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सरकार सालों से आरक्षण और तमाम मामलों में उलझाकर भर्ती की जगह महज मामूली भत्ते से युवाओं को बरगलाने में लगी है।

जबकि सालों से युवा नौकरी की माँग को लेकर सड़कों पर हैं और तमाम दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने न्यूजक्लिक के हवाले से बताया कि ‘छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ’ लंबे समय से राज्य में सरकारी भर्तियों की माँग को लेकर आंदोलनरत है। इस सिलसिले में कई बार युवा बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ मुंडन कराकर प्रदर्शन किया, तो वहीं कभी कटोरा लेकर सरकार से गुहार भी लगाई, लेकिन सरकार के कान पर अब तक जूं तक नहीं रेंगी है। जिसके चलते इस चुनावी साल में युवा एक बार फिर बड़े आंदोलन की ओर बढ़ने को मजबूर हैं। बेरोजगार युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी माँगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो सरकार को विधानसभा चुनाव में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment