सोनीपत में मस्जिद में नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों पर हमला

0

11 अप्रैल। हरियाणा के सोनीपत से बीती रात एक बेहद शर्मनाक घटना हुई, जहाँ रमजान की नमाज अदा कर रहे मुस्लिमों पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। डंडा, तलवार व चाकू लेकर पहुँचे करीब 25 युवकों ने मस्जिद में नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों पर हमला बोल दिया। मस्जिद में घुसकर उनकी जमकर पिटाई की। जिसमें करीब 10 नमाजी घायल हुए हैं। उन्हें सोनीपत और खानपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुस्लिमों का आरोप है कि उन्हें नमाज पढ़ने से रोकने के लिए मारपीट की गई। मुस्लिमों ने आगे बताया कि हमलावरों ने बच्चों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। उनके साथ भी मारपीट की। हमलावर उनके नमाज पढ़ने से गुस्से में थे।

इस वारदात के बाद सांदल कलां में तनाव का माहौल बना हुआ है। तनाव को देखते हुए पुलिस ने सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना में 18 नामजद समेत 19 लोगों पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन ने गाँव पहुँचकर हालात का जायजा लिया, और पीड़ित परिवारों से बातचीत भी की। उन्होंने ‘भास्कर न्यूज’ के हवाले से बताया, कि जब तक पीड़ित असुरक्षित महसूस करेंगे, गाँव में पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने आगे कहा, कि गाँव के कुछ असामाजिक तत्वों ने रात को मस्जिद में घुसकर नमाज पढ़ने वाले लोगों पर हमला किया है। बिना किसी बात को लेकर कहीं भी धर्म स्थल पर घुसकर इस प्रकार की घटना होगी तो सख्त कार्रवाई होगी


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment