17 अप्रैल। देश के कोयला मजदूरों के 11वें वेतन समझौते के तहत 19 फीसदी एमजीबी पर बनी सहमति को तीन माह से ज्यादा समय गुजर चुका है, लेकिन मामला अभी भी लटका है। इससे श्रमिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब खबर है कि 18 अप्रैल को संयुक्त द्विपक्षीय समिति की 9वीं बैठक कोल इंडिया(सीआईएल) मुख्यालय में होने जा रही है। कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक हेतु सीआईएल प्रबंधन द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह यह बैठक 18 अप्रैल को कोलकाता में होगी।
मंगलवार को होने जा रही बैठक में यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से सौंपे गए चार्टर ऑफ डिमांड के अन्य बिन्दुओं पर चर्चा होनी है। इसमें कोयला कामगारों के तमाम तरह के भत्ते, सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत अपने वाले कई विषय निहित हैं। 18 अप्रैल की सुबह बैठक प्रारंभ होने से पहले पाँचों यूनियन के लोग आपस में मीटिंग कर रणनीति तैयार कर सकते हैं। कुछ यूनियन ने इसके लिए चर्चा की है। अब देखना यह है कि 11वें वेतन समझौते की यह अंतिम बैठक होगी या फिर कुछ और बैठकों का सिलसिला चलेगा। इस पूरे मामले से सबसे ज्यादा दिक्कत में मजदूर-कर्मचारी हैं।
(‘मेहनतकश’ से साभार)