18 अप्रैल। जी-20 मीटिंग को लेकर बनारस के राजघाट स्थित किला कोहना की बस्तियां उजड़ने के कगार पर हैं। इन बस्तियों में अधिकांश दलित, ओबीसी व अल्पसंख्यक लोग रहते हैं। इन बस्तियों को उजाड़ने का नोटिस प्रशासन ने भेजा है। दरअसल बनारस में 17 से 19 अप्रैल के बीच जी-20 की मीटिंग हो रही है। इसी को लेकर शहर, विशेषकर सड़कों और इसके आसपास के इलाकों को साफ-सुथरा कर और बिजली लाइटों-झालरों की रोशनी में नहा दिया गया है। इसके लिए सड़क के किनारे, चौराहे और आसपास के एरिया में ठेला, गुमटी, पटरी, रेहड़ी लगाने वाले हजारों लोगों को अपनी रोजी-रोटी से हाथ धोना पड़ा है।
विदित हो, कि वाराणसी में जी-20 की बैठक 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होनी है। इस बैठक की कीमत निम्न आय वर्ग के लोगों को अपने घर गंवाकर चुकानी पड़ रही है। सबरंग इंडिया ने मौके पर पहुँचकर लोगों से बात की, तो महिलाएं व पुरुष अपनी संभावित स्थिति को लेकर बेहद चिंतित नजर आए। अपने घर बचाने के लिए लोगों ने डीएम को भी ज्ञापन सौंपा, लेकिन उनकी बातों पर कोई सुनवाई होती नजर नहीं आई। प्रशासन द्वारा बस्तियां उजाड़ने का समय 15 अप्रैल था, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नही है।
(‘सबरंग इंडिया’ से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.