24 अप्रैल। भारतीय कुश्ती महासंघ और पहलवान एक बार फिर आमने सामने हैं। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। इसी साल के जनवरी में पहलवानों ने ठंड के मौसम में ब्रजभूषण के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रदर्शनकारी पहलवानों का कहना है कि उनके पिछले विरोध के बाद आश्वासन के बावजूद उनकी माँगों को पूरा नहीं किया गया। इसलिए उन्होंने एक बार फिर से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बार विरोध प्रदर्शन में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया शामिल हैं। इन पहलवानों ने मीडिया के हवाले से बताया कि जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इस तरह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया के हवाले से बताया कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता, हम यहाँ से नहीं हटेंगे। वहीं इस मामले पर विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कमेटी सिर्फ नाम के लिए थी, सब कुछ बृजभूषण कर रहे थे। फोगाट ने आगे कहा, कि खेल मंत्रालय की तरफ से राजनीति हुई है। मंत्रालय ने जो कुछ हमसे बोला हमने सब किया। वहीं इस मामले पर कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा, कि प्रधानमंत्री जी, जिन भारतीय खेल सितारों के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय लेने में आप और आपके चरणचुंबक पीछे नहीं हटते, उन खिलाड़ियों की व्यथा पर यह बेरुखी क्यों? आपके आवास से कुछ ही दूरी पर ये खिलाड़ी खुले आसमान के नीचे सड़क पर सोने को मजबूर हैं, लेकिन न तो आपके पास और न ही आपके मंत्रियों के पास इनकी बात सुनने तक का वक्त है।