नागपुर स्थित मोरारजी टेक्सटाइल्स कंपनी के आंदोलनरत मजदूरों पर लाठीचार्ज

0

10 मई। नागपुर स्थित मोरारजी टेक्सटाइल कंपनी के कर्मचारी तीन माह से वेतन नहीं मिलने और कुछ लंबित माँगों को लेकर आंदोलनरत हैं। कंपनी के कुछ कर्मचारी वीरूगीरी करते हुए पानी टंकी पर चढ़ गए। इधर कंपनी के गेट से बाहर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पथराव होने से बुटीबोरी थाने के पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश पालीवाल जख्मी हाे गए, तो लाठीचार्ज में कई कर्मचारी भी घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोरारजी टेक्सटाइल्स कंपनी प्रबंधन ने 2000 स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों को करीब 3 महीने से वेतन नहीं दिया है। इसके अलावा आंदोलनकारी कर्मचारियों की कई माँगें लंबित हैं।

अब यह आंदोलन उग्र होता जा रहा है। 8 मई को कर्मचारियों ने जहर पीकर आत्महत्या की चेतावनी कंपनी प्रबंधन को दी थी, जिसके चलते पुलिस का बंदोबस्त कंपनी ने गेट पर लगवा दिया था। इसके बाद कर्मचारियों ने ‘वीरूगीरी’ आंदोलन किया। आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने इस समस्या को लेकर कोई हल निकालने का आश्वासन दिया है। इसके पहले कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

(‘दैनिक भास्कर’ से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment