हरियाणा के कैथल में सर्व कर्मचारी संघ ने किया आंदोलनरत पहलवानों का समर्थन

0

10 मई। हरियाणा के कैथल में सर्व कर्मचारी संघ ने लघु सचिवालय में बुधवार को धरना-प्रदर्शन कर दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन को समर्थन दिया। कर्मचारियों ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने व हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की माँग की।

किसान सभा के जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने मीडिया के हवाले से बताया कि जंतर-मंतर पर बैठी बेटियों के समर्थन और उन्हें न्याय दिलवाने, साथ ही हरियाणा में महिला कोच के साथ हुए अन्याय में मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एक-एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया है। उन्होंने बताया, कि यह लड़ाई बेटियों के मान-सम्मान की है, और व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई है, जिसे लड़ना सर्व कर्मचारी संघ और सहयोगी संगठन अपना कर्तव्य समझते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से माँग की है, कि पहलवान बेटियों को तत्काल न्याय दिया जाए और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करके तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment